गोरखपुर। गूगल मैप की ग़लत दिशा ने एक बार फिर बड़ा हादसा होते-होते टाल दिया। सोमवार देर रात एक कार सवार युवक गूगल मैप के निर्देशों के मुताबिक ड्राइव करता हुआ सीधे गोरखपुर-लखनऊ रेल मार्ग पर पहुंच गया। मामला डोमिनगढ़ और जगतबेला स्टेशन के बीच का है, जहां ट्रैक किनारे रखे पत्थरों में कार फंस गई।
इसी दौरान उसी ट्रैक पर मालगाड़ी आती दिखाई दी। मौके की नजाकत को समझते हुए चालक किसी तरह कार से बाहर निकला और ट्रैक छोड़ भागा। कुछ ही सेकेंड में मालगाड़ी ने कार को घसीटते हुए कई मीटर दूर तक ले जाकर टक्कर मार दी। गनीमत रही कि जान का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
लखनऊ: सरकारी जमीन से बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति हटवाने गये पुलिसकर्मियों पर पथराव
पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) मौके पर पहुंची और राहत कार्य किया। इस घटना ने एक बार फिर डिजिटल नेविगेशन ऐप्स की सीमाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इससे पहले नवंबर में बरेली में भी गूगल मैप की ग़लत जानकारी के चलते एक कार अधूरे पुल से नीचे गिर गई थी।