Tuesday, April 15, 2025

मुज़फ्फरनगर में हनुमान जन्मोत्सव पर उमड़ा जनसैलाब, रॉयल परिवार ने भी किया स्वागत, सुबह 6 बजे तक चला भंडारा

मुज़फ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर। श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शहर में भक्ति और श्रद्धा का अनूठा संगम देखने को मिला। श्री बालाजी धाम मंदिर से शुरू हुई श्री हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा में बालाजी महाराज स्वर्ण रथ (गोल्डन रथ) पर सवार होकर नगर भ्रमण के लिए निकले।

मोरना में हादसे में घायल युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम

रथयात्रा जैसे-जैसे आगे बढ़ी, श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती गई और हर गली-मोहल्ले में लोगों ने दर्शन कर धर्म लाभ लिया। चौबीस घंटे तक श्री बालाजी महाराज नगर में भ्रमण कर अपने भक्तों को दर्शन और आशीर्वाद देते रहे।

लखनऊ: सरकारी जमीन से बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति हटवाने गये पुलिसकर्मियों पर पथराव

इस पावन अवसर पर गांधी कॉलोनी स्थित रॉयल हाउस पर रॉयल बुलेटिन परिवार द्वारा भी विशाल भंडारे और स्वागत का आयोजन किया गया।

भंडारे में श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से चाय, पानी और समोसे का प्रसाद वितरित किया गया, जिसे पाकर भक्तों के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे।

हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारे में उत्साह के साथ भाग लिया और इस सेवा को आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति बताया।

शोभायात्रा में रस्से खींचने की परंपरा का भी पालन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लेकर पुण्य कमाया। आयोजन की भव्यता और व्यवस्था ने सभी को प्रभावित किया। नगरवासियों ने रथयात्रा और भंडारे को दिव्य और यादगार बताया।

 

लखनऊ: सरकारी जमीन से बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति हटवाने गये पुलिसकर्मियों पर पथराव

 

 

रॉयल बुलेटिन पर सुबह 6 बजे बाबा का रथ पहुंचा उस समय यहां हजारों की भीड़ मौजूद रही। रॉयल बुलेटिन कार्यालय पर परिवार के मुखिया चौधरी रघुवीर सिंह समेत अशोक रॉयल, प्रदीप रॉयल, संपादक अनिल रॉयल, प्रतिभा रॉयल, अस्मिता रॉयल, राजीव गुरु जी, राकेश सिंगल, सरदार गुरप्रीत सिंह बंटू खुराना, अनुज संगल पपलू, राहुल पवार सभासद, कृष्ण रॉयल प्रबंधक स्टेट बैंक, अजय रॉयल सचिव इंटर कॉलेज पचेड़ा,विजय रॉयल, अमन रॉयल, केशव सिंघल, निखिल मित्तल श्री राम स्वीट्स, मनोज कर्णवाल, योगेश जैन, विजित जैन,मनजीत मान,गुरप्रीत मान,, बिन्दर औजला, जतन औजला, मुकुल चौधरी, विशांत राठी, जतिन पवार,उत्सव, मोंटी भारद्वाज, अरविंद पंडित जी, राहुल जैन, अंशुल जैन, सिदक खुराना,आकाश तोमर, सुंदर लाल यादव, विकास कुमार, अनिल बिट्टू, राजू, अमित आदि ने बाबा की आरती में भाग लिया और भंडारे में सेवा दी ।

यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगर में 'मोदी कुर्ता' पहनकर मुस्लिम मौहल्ले में जाना पड़ा भारी, 2 युवकों ने पीटा, मोदी-योगी को दी गाली
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय