नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर पुलिस ने सोमवार सुबह को एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली दोनों के पैर में लगी है। इन बदमाशों के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में 8 मुकदमें दर्ज हैं
हिंसा से कांपा मुर्शिदाबाद, राज्यपाल बोले- कानून हाथ में लेने वालों को नहीं बख्शा जाएगा
थाना सूरजपुर पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सूरजपुर पुलिस सोमवार की सुबह को तिलपता गोल चक्कर के पास चैकिंग कर रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो लोग आते हुए दिखाई दिए। शक होने पर पुलिस ने उन्हें रूकने का इशारा किया। वे रूकने की बजाए वहां से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाकर भागने लगे।
उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली अरमान उर्फ गब्बर पुत्र अयूब निवासी जनपद मेरठ तथा विशाल पुत्र रामनिवास निवासी जनपद संभल के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
डीसीपी ने बताया कि इनके पास से पुलिस ने दो देशी तमंचे, कारतूस, लूट में प्रयुक्त होने वाली मोटरसाइकिल तथा विभिन्न जगहों से लूटे हुए 6 मोबाइल फोन बरामद किया है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए बदमाशों पर पूर्व में 8 मुकदमे दर्ज हैं। उनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 20 हजार रुपए का पुरस्कार उत्साह वर्धन के लिए दिया गया है।