नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट टेक जोन-4 में स्थित नेक्स वन कमर्शियल ऑफिस स्पेस के सैकड़ों ऑनर्स ने शुक्रवार को बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नेक्स वन (एन एक्स वन) प्रोजेक्ट के तहत ऑफिस ओनर्स और बिल्डर के बीच विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया के विविध प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो के अनुसार आज ग्रेटर नोएडा वेस्ट टेक जोन-4 में स्थित नेक्स वन कमर्शियल ऑफिस स्पेस में एकघटना सामने आई। जब बिल्डर के बाउंसर्स ने कई ऑफिस ओनर्स को धमकाया और उनकी गाड़ियों को परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया। जब ऑफिस मालिकों ने विनम्रता से गाड़ियों को अंदर जाने देने की गुजारिश की, तो बाउंसर्स ने उन्हें यह कहते हुए मना कर दिया कि बिना पार्किंग चार्ज दिए वाहन अंदर नहीं जा सकते।
कुछ लोग बालियान व गठवाला खाप के बीच विवाद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं: टिकैत
इससे स्थिति तनावपूर्ण तब हो गई जब बाउंसर्स ने खुलेआम धमकी दी कि अगर किसी ने नियम नहीं माने तो उनकी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए जाएंगे। मजबूर होकर ऑफिस ओनर्स ने बूम बैरियर के पास गाड़ियां खड़ी करके विरोध प्रदर्शन किया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ऑफिस ओनर्स का आरोप है कि पुलिस ने बिल्डर का पक्ष लेते हुए उनकी गाड़ियों को वहां से हटवा दिया। पुलिस ने चेतावनी दी कि अगर रोड ब्लॉक किया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इससे माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया और झड़प की संभावना बनी।
बिल्डर के लीगल एडवाइजर गौरव ने खुलेआम चेतावनी दी कि, यह बिल्डिंग मंत्री की है, जो वर्तमान में बरोली विधानसभा से विधायक हैं और मैं उनका भांजा हूँ। यहाँ कानून सिर्फ मत्री का ही चलेगा। आप जो कर सकते हैं कर लीजिए, हम 21 अप्रैल 2025 से उन सभी ऑफिस ओनर्स की गाड़ियों का प्रवेश पूरी तरह बंद कर देंगे जिन्होंने बिल्डर को भुगतान नहीं किया है। इस तरह की धमकी से माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया है और ऑफिस ओनर्स में भय का वातावरण बन गया है।
इस अन्याय के खिलाफ आज एन एक्स वन वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले ऑफिस ओनर्स ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया और उनके हस्ताक्षर सहित याचिका अदालत में दाखिल की गई है। पुलिस की कार्यवाही और बिल्डर की धमकी के साक्ष्य के रूप में तस्वीरें और दस्तावेज भी संलग्न किए गए हैं। एन एक्स वन वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है और बिल्डर की गुंडागर्दी एवं राजनीतिक प्रभाव के दुरुपयोग पर सख्त कार्रवाई की अपील की है।
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि नेक्स् वन कमर्शियल स्पेस में ज्यादातर ऑफिस खाली पड़े हुए हैं ऑफिस चल नहीं रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिल्डर का ध्यान जिन लोगों ने लाखों करोड़ों रुपए लगाए हैं उन ऑफिस को चलवाने में होना चाहिए। न कि पार्किंग से पैसे कमाने का। बिल्डर सिर्फ पैसे कमाने में ध्यान लगा रहा है, लिफ्ट पर्याप्त नहीं है लिफ्ट के लिए आधा घंटा इंतजार करना पड़ता है। आज के धरना प्रदर्शन में प्रभात कुमार, योगेंद्र तोमर, विवेक, धर्मेन्द्र भट्ट, अंकुर अग्रवाल, सुरेन्द्र अग्रवाल, गौरव ढींगरा अजय कुमार, इंद्रजीत सिंह, मोहम्मद वसीम सहित अन्य शामिल रहे।