Monday, March 17, 2025

पंजाब सरकार ने तीन साल में कोई वादा नहीं किया पूरा – मनजिंदर सिंह सिरसा

नई दिल्ली। पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को तीन साल पूरे हो गए हैं। दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाब सरकार की गारंटियों को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान से सवाल किया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने नशा खत्म करने का वादा किया था, लेकिन उनके लोग ही नशे का कारोबार करने लगे हैं। दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री सिरसा ने रविवार को एक बयान में कहा, “पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार को तीन साल पूरे हो गए हैं।

 

मुज़फ्फरनगर में दुल्हैडी के दिन पेड़ से टकरा कर कार में लगी आग, 2 व्यक्तियों की जलकर दर्दनाक मौत, एक घायल

 

पंजाब सरकार ने तीन साल में 3 हजार मोहल्ला क्लीनिक खोलने का वादा किया था, मगर 300 मोहल्ला क्लीनिक भी नहीं खुले। बहनों को एक हजार देने का वादा किया था, लेकिन उन्हें 100 रुपए भी नहीं दिए गए। 24 घंटे बिजली देने का वादा हो या फिर नशा खत्म करने की बात हो, एक भी काम पूरा नहीं हो पाया है। आम आदमी पार्टी के लोग ही नशे का कारोबार करने लगे हैं।” उन्होंने आगे कहा, “पंजाब सरकार ने राज्य को गैंगस्टर मुक्त करने का वादा किया था, मगर स्थिति यह है कि आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता ही सबसे बड़ा गैंगस्टर बन गया है।

 

 

 

मुज़फ्फरनगर में ‘इस्लाम’ शब्द लिखकर कर दी आपत्तिजनक टिप्पणी, फ़ैल गया तनाव , पुलिस हुई अलर्ट

 

किसानों की सारी फसलों पर एमएसपी देने और कर्जा मुक्त करने का वादा भी पूरा नहीं किया गया, बल्कि वह किसानों को दौड़ा-दौड़ाकर पीट रहे हैं।” मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब सरकार के तीन साल पूरे होने पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अमृतसर में स्थित श्री हरिमंदिर साहिब के दर्शन करेंगे। पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार को 6 मार्च को तीन साल पूरे हो गए हैं। आम आदमी पार्टी ने साल 2022 में पंजाब की 117 में से 92 सीटें जीती थीं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय