Saturday, April 26, 2025

गाज़ियाबाद में पैसों का विवाद बना खूनी संघर्ष: शिव वाटिका में युवक पर चाकू से हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार

गाज़ियाबाद (लोनी बॉर्डर)। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की शिव वाटिका कॉलोनी, पाइपलाइन रोड के पास सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पैसों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। एक युवक पर तीन लोगों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घायल युवक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि स्थानीय लोगों की तत्परता से तीनों हमलावरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

मुजफ्फरनगर में पटेलनगर के रामलीला निर्देशक अमित भारद्वाज ने की गोली मारकर आत्महत्या, क्षेत्र में शोक व्याप्त

घायल युवक की पहचान जावेद के रूप में हुई है, जो शिव वाटिका कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह-सुबह जावेद अपने रोजमर्रा के कामों में व्यस्त थे, तभी तीन युवक आए और उनसे किसी पुराने पैसों के लेन-देन को लेकर बहस करने लगे। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और हमलावरों ने चाकू निकाल कर जावेद पर हमला कर दिया।

मुज़फ्फरनगर पालिका सभागार में मनाया गया डॉ. अम्बेडकर का जन्मदिवस, चेयरपर्सन ने सभासदों संग किया नमन

[irp cats=”24”]

हमले में जावेद बुरी तरह घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और हमलावरों को दौड़ाकर पकड़ लिया। भीड़ ने आरोपियों की जमकर धुनाई की, फिर पुलिस को बुलाकर उन्हें सौंप दिया।

मेरठ में घुड़चढ़ी में दूल्हे के दोस्त कर रहे थे अश्लील डांस, पड़ौसी युवक ने किया विरोध, तो कर दी हत्या

जावेद को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है और डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत फिलहाल स्थिर है। जावेद के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय