Saturday, May 10, 2025

चार हजार लोगों के ई-वालेट ऐप हैक कर 01 करोड़ रुपये चुराने वाला 22 वर्षीय युवक गिरफ्तार

काठमांडू। नेपाल पुलिस ने एक 22 वर्षीय युवक को 4000 लोगों के ऑनलाइन भुगतान प्लेटफॉर्म से एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक 22 वर्षीय राहुल बूढ़ा है। मंगलवार को काठमांडू पुलिस की क्राइम ब्रांच की एक टीम ने कालीमाटी से गिरफ्तार किया है।

क्राइम ब्रांच के पुलिस अधीक्षक अंगुर जी.सी. ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक ने विभिन्न फिशिंग लिंक भेजकर 4,000 लोगों के ऑनलाइन भुगतान कंपनी ई-सेवा के खातों से 01 करोड़ 20 लाख रुपये चुराए हैं। पुलिस का कहना है कि वह एसएमएस के जरिए द अलर्ट और एटी अलर्ट जैसे फिशिंग लिंक भेजता था और लिंक खोलने के बाद उसके ई-सेवा एप को हैक कर पैसे चुरा लेता था।

पूछताछ में आरोपित युवक ने बताया कि वह एसएमएस में भेजे गए लिंक के जरिए पैसे उड़ाता था। आरोप है कि व्यक्ति को लिंक खोलने के लिए मजबूर करके ई-सेवा तक पहुंच बनाता और उसमें रहे पैसे ट्रांसफर करने के बाद उसका ऐप ही डिलीट कर देता था। एसपी जिसी ने बताया कि सारे पैसों को वह पशुपति ग्लोबल इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड के व्यापारी खातों में जमा करता था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय