सहारनपुर। सहारनपुर जनपद की कोतवाली मिर्जापुर क्षेत्र के गांव नागलमाफी निवासी एक किशोर की ई-रिक्शा पलटने से उसके नीचे दबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद की कोतवाली मिर्जापुर क्षेत्र के गांव नागलमाफी निवासी मदन के 15 वर्षीय पुत्र लखविंद्र की ई-रिक्शा पलटने से उसके नीचे दबकर मौत हो गई।
लखविंद्र कक्षा 9 का छात्र था। वह गांव में ही खड़ी रिक्शा में जैसे ही चढ़ने लगा तो अचानक ई-रिक्शा का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। लखविंद्र ई-रिक्शा के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मृतक के परिजन और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। परिजन उसे सीएचसी बेहट भी ले गए, जहां पर उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजन बिना किसी कार्यवाही के उसके शव को अपने साथ ले गए। लखविंद्र के तीन बहन-भाई हैं।