Sunday, April 27, 2025

दिल्ली में आप सांसद संजय सिंह से मिले किसान नेता, डेयरी फार्म संचालकों की समस्याएं बताईं

नोएडा। किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत भारतीय किसान यूनियन मंच अब डेयरी फार्म के संचालकों की समस्याओं को सुलझाने में जुट गया है। मंगलवार को भाकियू मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह से दिल्ली स्थित आवास पर पहुंच कर मुलाकात की।

 

इस दौरान राज्यसभा सांसद को सुधीर चौहान ने बताया कि दिल्ली में 10 डेयरी फार्म, गाजीपुर डेरी फार्म, मकसूदपुर डेरी फार्म, मदनपुर डेरी फार्म, गोयला डेरी फार्म, ककरोला डेरी फार्म, नगली डेरी फार्म, भिलसवा डेरी फार्म, शाहबाद दौलतपुर, झरोदा, घोगा सभी फार्म डेयरी के पशुपालकों को उजाड़ने का कार्य किया जा रहा है।

[irp cats=”24”]

 

 

उन्होंने बताया कि यह डेरी फार्म  वर्ष 1976 में डेरी किसानों को मास्टर प्लान के तहत 10 डेरी फार्म बनाकर दिल्ली के बॉर्डर पर बसाया गया था। जिसमें गाजीपुर डेरी फार्म, मदनपुर डेरी फार्म, मकसूदपुर डेरी फार्म इन तीनों डेरी फार्म को डीडीए ने बनाया और अब डीयूएसआईबी के पास है बाकी सात डेरी फार्म एमसीडी द्वारा बनाए गए गोला डेरी फार्म, नगली डेरी फार्म, ककरोला डेरी फार्म, शाहबाद दौलतपुर डेरी फार्म, भीलसवा डेरी फार्म, झरोदा डेरी फार्म और गोगा डेरी को वर्ष 2007 में बनाया गया। अब इन डेरी फार्म को उजड़ने का कार्य सरकार कर रही है।

 

 

उन्होंने कहा कि इन सभी पशुपालकों को भारतीय किसान यूनियन मंच उजड़ने नहीं देगा। सरकार को इन 10 डेरी फार्म के पशुपालकों का शोषण तत्काल बंद करना होगा अन्यथा भारतीय किसान यूनियन मंच जन आंदोलन शुरू करेगा।

 

डेयरी फार्म के संचालकों की समस्याएं सुनने के बाद राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आश्वासन दिया कि किसान व डेयरी संचालकों की समस्याओं का जल्द ही समाधान कराया जायेगा। प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय महासचिव गौतम लोहिया, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान, मेरठ मंडल अध्यक्ष गजेंद्र बसोया सहित अन्य शामिल रहें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय