Monday, April 21, 2025

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ने बदली किशोर रजक के परिवार की जिंदगी, पीएम मोदी का जताया आभार

मुजफ्फरपुर। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से गरीब परिवारों के जीवन में बड़ा बदलाव आया है। बिहार के मुजफ्फरपुर में रहने वाले किशोर रजक के परिवार के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना वरदान साबित हुई। इस योजना से मिले गैस सिलेंडर की वजह से उनके परिवार को धुएं से छुटकारा मिला है, जिसके लिए उन्होंने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है। दरअसल, मुजफ्फरपुर के बहलखाना मोहल्ले में रहने वाले किशोर रजक की माता बुधनी देवी को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर और चूल्हा मिला, जिससे उनके परिवार में खुशहाली आई। बुधनी देवी पहले लकड़ी जलाकर खाना बनाती थीं। लेक‍िन, पीएम मोदी द्वारा जब उज्ज्वला योजना की शुरुआत की गई तो उनके परिवार ने इसका लाभ उठाया और उन्हें धुएं से छुटकारा मिल पाया।

बुधनी देवी के बेटे किशोर रजक ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि पहले उनके घर में लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनता था, जिसमें काफी समय लग जाता था। मगर, बाद में मेरी मां को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ मिला और इसका लाभ लेने के लिए एक भी रुपये का खर्च नहीं आया। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत हमारे परिवार को गैस सिलेंडर और एक चूल्हा मिला, जिसकी मदद से समय पर खाना बनने लगा। पहले जब लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाते थे, तब घर में धुआं हो जाता था और आंखों में जलन की समस्या का भी सामना करना पड़ता था। साथ ही घर में आग लग जाने का डर भी बना रहता था। किशोर रजक ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं, जिनकी वजह से हम जैसे गरीब परिवारों को उज्ज्वला योजना का लाभ मिल पाया। मैं चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने रहें, ताकि गरीबों को ऐसी योजनाओं का लाभ मिल सके।

यह भी पढ़ें :  गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर औरंगजेब की तस्वीर को लेकर बवाल, हिंदू रक्षा दल ने पोती कालिख
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय