Sunday, April 20, 2025

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर औरंगजेब की तस्वीर को लेकर बवाल, हिंदू रक्षा दल ने पोती कालिख

गाजियाबाद। शहर के रेलवे स्टेशन पर औरंगजेब की एक पेंटिंग को लेकर शुक्रवार को विवाद खड़ा हो गया। यह तस्वीर रेलवे प्लेटफॉर्म की दीवारों पर सुंदरता बढ़ाने के उद्देश्य से बनाई गई थी। लेकिन जैसे ही इसकी जानकारी हिंदू रक्षा दल को हुई, संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी अपने कार्यकर्ताओं के साथ गाजियाबाद रेलवे जंक्शन पहुंचे और विरोध जताते हुए तस्वीर पर कालिख पोत दी।

मुज़फ्फरनगर में ‘जाट’ मूवी का बोलबाला, ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर पहुंचे सैकड़ों दर्शक, माया पैलेस रहा हाउसफुल

प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए पेंटिंग को तत्काल हटाने की मांग की। पिंकी चौधरी ने कहा कि वे एक “मुस्लिम आक्रांता” के चित्र को सार्वजनिक स्थान पर लगाने से आहत हैं। उन्होंने सवाल किया, “औरंगजेब का चित्र भारत में क्यों होना चाहिए? यह वही शासक था जिसने काशी विश्वनाथ मंदिर को तोड़ने, मंदिरों को ध्वस्त करने और हिंदू धर्म को मिटाने का प्रयास किया। ऐसे क्रूर इतिहास के प्रतीकों को भारत में स्थान नहीं दिया जाना चाहिए।”

मुज़फ्फरनगर में लड़के-लड़की के रिश्ते की चल रही थी पंचायत, दोनों पक्षों में हो गई जबरदस्त मारपीट

पिंकी चौधरी ने आगे कहा, “हम सनातन धर्म की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं और अब देश का युवा जाग चुका है। हम अपने धर्म, संस्कृति और बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए एकजुट होकर हर प्रयास करेंगे।”

शाहनवाज राणा के ख़िलाफ़ एक और नया मुक़दमा दर्ज, ज़मीन क़ब्ज़ाने का मामला, साला व नौकर भी हुए नामज़द

उन्होंने देश के नेताओं से भी अपील की कि वे इतिहास के ऐसे “विवादित” पात्रों को महिमामंडित न करें। उनका कहना था कि “यह राजनीति से ऊपर उठकर भारत की आत्मा की रक्षा का सवाल है।”

यह भी पढ़ें :  हिंद महासागर क्षेत्र की शांति और सुरक्षा पर तंजानिया के साथ बातचीत

रेलवे प्रशासन की ओर से इस पूरे मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय