मेरठ। थाना देहलीगेट पुलिस ने नशीली गोली के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आज थाना देहली गेट पुलिस द्वारा क्षेत्र में चेकिंग व गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त अनीस पुत्र शौकत निवासी डॉ0 नफीस वाली गली चौपला कोठी अतानस जली कोठी थाना देहली गेट मेरठ को टाऊन हाल थाना देहली गेट से गिरफ्तार किया है।
[irp cats=”24”]
उसके पास से 120 नशीली गोली एल्पोजोलम बरामद हुई है। आरोपी युवक के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।