Tuesday, April 22, 2025

आईपीएल 2025 : राजस्थान रॉयल्स के लिए बुरी खबर, आरसीबी के खिलाफ नहीं खेल सकेंगे घायल संजू सैमसन

नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ 24 अप्रैल को बेंगलुरु में होने वाले मैच से पहले बड़ा झटका लगा है। घायल कप्तान संजू सैमसन आरसीबी के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भी नहीं खेल पाएंगे। वह लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 19 अप्रैल को जयपुर में हुए मैच में भी नहीं खेले थे। टीम ने बताया कि कप्तान सैमसन दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ 16 अप्रैल को खेले गए घरेलू मैच में चोटिल हुए थे और अब वह साइड स्ट्रेन से ठीक होने के लिए जयपुर में ही रुकेंगे।

उनके साथ राजस्थान रॉयल्स की मेडिकल टीम के कुछ सदस्य भी रहेंगे। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान सैमसन ने 19 गेंदों में 31 रन बनाए थे, लेकिन चोट लगने के कारण उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान छोड़ना पड़ा। यह मुकाबला सुपर ओवर तक गया था, जिसमें राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा था। टीम मैनेजमेंट का कहना है कि संजू सैमसन की स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है और उनकी मैदान में वापसी को लेकर मैच-दर-मैच फैसला लिया जाएगा। सैमसन की गैरमौजूदगी में रियान पराग कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। पराग इससे पहले भी चार मुकाबलों में टीम की अगुवाई कर चुके हैं। अब वह बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रजत पाटीदार की अगुवाई वाली आरसीबी के खिलाफ टीम की कमान संभालेंगे।

इसका मतलब यह भी है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी, जो लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ 14 साल की उम्र में आईपीएल में डेब्यू कर चुके हैं, एक बार फिर यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। संजू सैमसन इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं। उन्होंने सात पारियों में 37.33 की औसत से 224 रन बनाए हैं। उनसे आगे सिर्फ यशस्वी जायसवाल हैं, जिन्होंने आठ पारियों में 307 रन बनाए हैं। रियान पराग (210 रन) के साथ ये तीनों खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने इस सीजन में 200 से अधिक रन बनाए हैं। राजस्थान रॉयल्स इस समय आईपीएल 2025 की अंक तालिका में चार अंकों के साथ आठवें स्थान पर है। वह नेट रन रेट के आधार पर केवल चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद से ऊपर है।

यह भी पढ़ें :  मध्य प्रदेश : राहुल-सोनिया के खिलाफ ईडी की चार्जशीट पर रीवा में कांग्रेसियों का प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय