मुजफ्फरनगर। रील बनाने का जुनून जानलेवा साबित हो रहा है। जान जोखिम में डालकर रील बना रहे दो युवक गंग नहर के गहरे पानी में फंस गये। जिसमें से एक युवक तैरते हुए किसी तरह बाहर निकल आया जबकि दूसरे युवक का अता पता नहीं चल पाया। गोताखोरों ने दूसरे युवक की तलाश शुरू कर दी है। उधर युवक के गंग नहर में डूबने से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
यूपी में 33 IAS का तबादला, कौशल राज शर्मा बने योगी के सचिव, सूचना निदेशक शिशिर, कई डीएम भी बदले
कस्बा पुरकाजी से एक बारात छपार थाना क्षेत्र के बसेडा निवासी याकूब पठान के घर पर आई थी। पुरकाजी निवासी अलबक्श उर्फ बादशाह 16 वर्ष पुत्र जान आलम और शाहवेज़ पुत्र शाह ज़फर निवासी देवबंद भी बारात में शामिल होने के लिए आए हुए थे। सोमवार दोपहर दोनों युवक तीन-चार बारातियों और आधा दर्जन गांव के युवकों के साथ रील बनाने के लिए भोपा थाना क्षेत्र की निरगाजनी गंग नहर झाल पर पहुंच गए।
यूपी में आईपीएस के तबादले, भानु भास्कर बने मेरठ जोन के नए एडीजी, डीके ठाकुर भेजे गए लखनऊ
रील बनाने के दौरान अलबक्श और शाहवेज गंग नहर के गहरे पानी में उतर गए। जहां वह अचानक गहरे पानी में फंस गये। शाहवेज किसी प्रकार गंग नहर से बाहर निकल आया लेकिन अलबक्श गहरे पानी में समा गया। जिसे देखकर साथ आए युवकों ने शोर मचा दिया। सूचना पर भोपा पुलिस के उपनिरीक्षक जयप्रकाश गौतम और पीएसी की टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू की लेकिन सफलता हाथ नहीं लग सकी।
मुजफ्फरनगर में मशहूर कल्लू जनरल स्टोर पर जीएसटी विभाग ने की छापेमारी, मचा हड़कंप
क्षेत्राधिकारी भोपा और थाना प्रभारी निरीक्षक की निगरानी में पीएसी की टीम द्वारा युवक की तलाश की जा रही है। अलबक्श उर्फ़ बादशाह के परिवार में पिता जान आलम के अलावा माता खुशनसीब भाई अरशुल, बहन हुज़ेफा, उज़्मा, वाइफा, दानीया हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।