नोएडा। दिल्ली पुलिस में तैनात एक महिला उप निरीक्षक पर नोएडा में दुकानदार के साथ दबंगई करने का मामला सामने आया है। पीड़ित दुकानदार ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है।
मुज़फ्फरनगर में युवक जा रहे थे शादी में, बाइक फिसलने से एक युवक की हुई दर्दनाक मौत
थाना सेक्टर-24 में अग्रवाल स्वीट के नाम से दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक होटल मालिक की पुत्रवधू जो कि दिल्ली पुलिस में उप निरीक्षक के पद पर तैनात है उसने उसकी दुकान पर आकर उसका बोर्ड तोड़ दिया तथा गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित के अनुसार महिला उप निरीक्षक एक होटल मालिक की बहू है।
मुज़फ्फरनगर में किसान से दिनदहाड़े 2 लाख की रूपये लूट, बैंक से रुपये निकालकर जा रहे थे
थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि मुकेश अग्रवाल पुत्र स्व. ओम प्रकाश अग्रवाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर-12 स्थित होटल रॉयल पैराडाइज मे नीचे के तल पर उसकी अग्रवाल स्वीट के नाम से दुकान है। पीड़ित के अनुसार 16 अप्रैल को 3 बजे के करीब उसकी दुकान पर रॉयल पैराडाइज होटल के मालिक सुधांशु गुप्ता की बहू शिखा गुप्ता आई।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर के कारोबारी की भी हुई मौत, नाम पूछकर मारी गोली
उसके साथ उनके होटल का मैनेजर दिल खुश और साथ में 8-9 अज्ञात व्यक्ति आए थे। पीड़ित के अनुसार शिखा गुप्ता दिल्ली पुलिस में उप निरीक्षक है, तथा वह वर्दी में थी। पीड़ित के अनुसार शिखा गुप्ता और उसके साथियों ने उसकी दुकान का बोर्ड तोड़ दिया। विरोध करने पर उन लोगों ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित के अनुसार मौके पर मार्केट के काफी लोग इकट्ठे हो गए थे। महिला उप निरीक्षक के इस कृत्य से लोगों में भय व्याप्त है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।