गाजियाबाद। नंदग्राम क्षेत्र की राजनगर एक्सटेंशन निवासी रूबी त्यागी (31) सुबह स्कूटी पर सवार होकर नोएडा में ड्यूटी के लिए निकली। जब वह वीवीआईपी माल के पास पहुंची तो पीछे से तेज गति से आए ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। अनियंत्रित स्कूटी से रूबी त्यागी सड़क पर गिर गई, इसके बाद ट्रक का पहिया उनके सिर पर से होकर उतर गया। रूबी त्यागी की मौके पर ही मौत हो गई।
इरफान सोलंकी की फर्जी आधार कार्ड मामले में भी जमानत मंजूर,अब एक मामला शेष
बागपत के गांव पिलाना निवासी अंशुल त्यागी परिवार के साथ राजनगर एक्सटेंशन स्थित केडीपी ग्रांड सवाना सोसाइटी में रहते हैं। उनकी पत्नी रूबी त्यागी नोएडा स्थित सैक्टर-61 स्थित सुरेश इंदू लेजर कंपनी में नॉर्थ रीजन मैनेजर के पद पर नौकरी करती थीं। रूबी त्यागी स्कूटी पर सवार होकर ड्यूटी के लिए निकली। जब वह वीवीआईपी मॉल के सामने पहुंची तो पीछे से तेज गति से आए ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। स्कूटी से गिरी रूबी त्यागी के सिर ट्रक के पहिया से कुचल गया। हादसे के बाद चालक ट्रक मौके पर छोड़कर भाग गया।
महिला सिपाहियों ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर कराया प्रसव, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य
मौके पर पहुंची पीआरवी रूबी त्यागी को जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां चिकित्सकों ने रूबी त्यागी को मृत घोषित कर दिया। पीड़ित पति अंशुल त्यागी ने बताया कि उनकी ढाई वर्षीय एक बेटी है। एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि ट्रक कब्जे में ले लिया गया है। जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि अभी तहरीर नहीं मिली है।