गाजियाबाद। बृहस्पतिवार को जिले के तीनों जोन में ढाई हजार से अधिक स्थानों पर होलिका दहन होगा। मुस्लिम समाज के अकीदतमंद जुमे की नमाज अता करेंगे। पुलिस ने सौहार्दपूर्ण ढंग से होलिका दहन और जुमे की नमाज अता कराने की तैयारियां कर ली हैं। मिश्रित आबादी क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी की जाएगी। होलिका दहन स्थलों पर पुलिस सुबह आठ से रात 12 बजे तक तैनात रहेगी।
महिला सिपाहियों ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर कराया प्रसव, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य
डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि हिंडन जोन 367, देहात में 623 और सिटी में 1429 स्थानों पर होलिका दहन होगा। होलिका दहन और जुमे की नमाज सौहार्दपूर्ण मनाने तीनों जोन में 13 मार्च को पुलिस अलर्ट रहेगी। सुबह आठ से रात 12 बजे तक हरेक होलिका दहन स्थल पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
इरफान सोलंकी की फर्जी आधार कार्ड मामले में भी जमानत मंजूर,अब एक मामला शेष
दोपहर को होने वाली जुमे की नमाज के दौरान मस्जिदों पर पुलिसबल तैनात रहेगा। नमाज के दौरान मुख्य सड़कों पर स्थित मस्जिदों के दोनों ओर बैरियर लगाए जाएंगे। साथ ही दोनों समुदायों के संभ्रांत लोगों के साथ थानों और कोतवाली में बैठक करके सौहार्द से त्योहार मनाने की बात कही जा रही है। अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए ड्रोन से निगरानी होगी। इसकी मॉनिटरिंग तीन एसीपी करेंगे।