Thursday, March 13, 2025

गाजियाबाद में पारदी गिरोह का इनामी बदमाश राजस्थान में फल बेचता मिला, गिरफ्तार

गाजियाबाद। मध्यप्रदेश के पारदी गिरोह के शोरूम चोरी में वांछित और 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश चरणसिंह को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश पहले पंजाब में और दो माह पूर्व ही राजस्थान आया। पुलिस से बचने के लिए नाम और पता छिपाकर राजस्थान में ठेला लगाकर फल बेचता मिला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

 

महिला सिपाहियों ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर कराया प्रसव, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य

 

एडीसीपी क्राइम पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि जनवरी 2024 में पारदी गिरोह के 18 सदस्यों ने लोनी स्थित राम विहार मार्केट में सोनू वर्मा के शोरूम लाखों रुपये के जेवर चुरा लिए थे। क्राइम ब्रांच पूर्व में ही 17 बदमाशों को जेल भेज चुकी है। इनमें 50 हजार रुपये का ईनामी चरण सिंह निवासी हड्डी मिल थाना कोतवाली सिटी जनपद गुना मध्यप्रदेश व मूल निवासी छोटी कनेरी थाना धरनावदा वांछित चल रहा था। क्राइम ब्रांच की टीम ने चरण सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है। बताया कि चरण सिंह चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद पंजाब के भटिंडा स्थित मंडी में छिपकर रहा।

 

इरफान सोलंकी की फर्जी आधार कार्ड मामले में भी जमानत मंजूर,अब एक मामला शेष

 

दो माह पूर्व वह राजस्थान गया और वहां भी फल बेचने का काम कर लिया। बताया कि यह गिरोह लाठी, डंडे और गुलेल लेकर दुकानों और शोरूम के बाहर लोहे की चादर लगाकर शटर तोड़कर चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देता था। 18 सदस्यों के गिरोह में तीन बदमाश 50-50 हजार रुपये के ईनामी थे। 10 बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य की घेराबंदी कर बाहरी राज्यों से गिरफ्तार किया गया है। सर्राफ के शोरूम में चोरी करने वाले सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय