Thursday, March 13, 2025

डबल इंजन की सरकार का होली पर उपहार – सुनील शर्मा

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत पात्र परिवारों को एलपीजी गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण किया गया। गैस सिलेन्डर रिफिल सब्सिडी का वितरण सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रिजेश पाठक वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना, राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद एवं नागरिक आपूर्ति सतीश चन्द्र शर्मा सहित अन्य लोगों की उपस्थित में लोक भवन सभागार, लखनऊ में हुआ। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण विकास भवन में मुख्य अतिथि सुनील कुमार शर्मा कैबिनेट मंत्री, सदर विधायक संजीव शर्मा, जिलाधिकारी दीपक मीणा, सीडीओ अभिनव गोपाल और गाजियाबाद सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल सहित अन्य लोग उपस्थित में हुआ।

 

महिला सिपाहियों ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर कराया प्रसव, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य

 

 

इस दौरान कैबिनेट मंत्री को जिलाधिकारी ने पुष्प भेंटकर स्वागत किया। सजीव प्रसारण के उपरान्त कैबिनेट मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी व सीएम योगी द्वारा दिये गये नारे ‘बेटी बचाओ—बेटी पढ़ाओ’ ‘सबका साथ-सबका विकास’ के तहत डबल इंजन की कार्य कर रही है। सरकार गरीबों के हित में अनेक योजना लाई है। कार्यक्रम के दौरान दस लाभार्थियों को मौके पर सिलेण्डर व सब्सिडी का प्रतीकात्मक चेक वितरित किया गया। इसी के साथ सभी पात्र लाभार्थियों को कहा कि वे अपनी ई-केवाईसी पूरी कराकर गैस वितरक एजेन्सी से अपना सिलेण्डर रिफिल सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।

 

इरफान सोलंकी की फर्जी आधार कार्ड मामले में भी जमानत मंजूर,अब एक मामला शेष

 

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

 

जिला आपूर्ति अधिकारी अमित तिवारी ने बताया कि जनपद में 96 गैस एजेंसियां हैं। जिले में कुल 1,06,242 उज्ज्वला लाभार्थी के गैस कनेक्शन हैं। जिनमें से कुल 67,749 लाभार्थियों द्वारा ई-केवाईसी कराई गई है। दीवाली के अवसर पर पहली बार निःशुल्क सिलेण्डर प्राप्त करने वाले लाभार्थियों की संख्या 52,016 थी। वित्तीय वर्ष 2023-24 से दो मुख्य त्योहारों दीपावली एवं होली पर निःशुल्क एलपीजी रिफिल का प्राविधान किया है। जिसमें एक अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक पहले चरण तथा एक जनवरी से 31 मार्च तक दूसरे चरण वितरण के लिए निर्धारित किया गया है। बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी अमित तिवारी, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह, आईओसी उज्ज्वला नोडल अधिकारी दीपनाथ, एचपी से अमित, आईओसी से नमन सहित सम्बंधित अधिकारी व बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय