Sunday, February 23, 2025

यूपी के महाकुम्भ में हेलीकाप्टर राइड बुकिंग के नाम पर साइबर ठग सक्रिय, रहना होगा चौकन्ना

लखनऊ- महाकुंभ 2025 का नील गगन से विहंगम नजारा लेने के लिये हेलीकाप्टर बुकिंग का मन बना रहे हैं तो सावधान हो जाइये।

उत्तर प्रदेश सरकार की हेलीकाप्टर राइड योजना के नाम पर साइबर ठगाें ने फर्जी वेबसाइट बना कर पर्यटकों को हेलीकाप्टर राइडिंग का प्रस्ताव देना शुरु कर दिया है और बुकिंग के नाम पर पैसा ऐंठना भी शुरु किया है।

मुज़फ्फरनगर के मंसूरपुर में आज होने वाली महापंचायत स्थगित, डीएम व आयोजकों के बीच बनी सहमति

उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस पर तत्काल गंभीर रुख अपनाते हुये शनिवार को एक एडवाइजरी जारी की है जिसमें कहा गया है कि श्रद्धालु ‘हेलीकाप्टर राइड बुकिंग’ के नाम पर फर्जी वेबसाइट से सावधान रहे। इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हेलीकाप्टर यात्रा बुक करने से बचे।

मोदी ने 65 लाख नए सम्पत्ति-कार्ड वितरित किए, ‘ग्राम स्वराज’ को जमीन पर उतारने में लगी है सरकार

सलाह दी गयी है कि महाकुंभ 2025 प्रयागराज में ‘हेलिकॉप्टर राइड बुकिंग’ के नाम पर साइबर ठग सक्रिय हैं। फर्जी वेबसाइट, सोशल मीडिया पेज और व्हॉट्सएप लिंक से अपनी हेलीकॉप्टर यात्रा बुक करने से बचें। महाकुंंभ में हेलीकाप्टर यात्रा के लिये संपर्क आधिकारिक वेबसाइट एचटीटीपी://यूपीएसटीडीसी.सीओ.इन पर किया जा सकता है। साइबर अपराधियों के खिलाफ मदद व शिकायत के लिये 1920 पर काल भी की जा सकती है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय