Saturday, April 19, 2025

आचार्य सत्येंद्र दास के निधन पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जताया दुख, बोले- उनका जाना हृदय विदारक

लखनऊ। अयोध्या स्थित राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के निधन पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और बाबरी मस्जिद केस के वादी इकबाल अंसारी ने उनकी मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “अयोध्या धाम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास के निधन की सूचना पाकर बहुत दुखी हूं। यह देश के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने अपना पूरा जीवन राम लीला के मंदिर आंदोलन में समर्पित किया।

 

सांसद हरेंद्र मलिक ने लोकसभा में उठाया पश्चिमी यूपी में बढ़ रहे कैंसर का मुद्दा, ज़िले के बीजेपी नेताओं पर किये तीखे प्रहार

आज जब मंदिर बनकर तैयार है और करोड़ों लोग राम लला के दर्शन कर चुके हैं, साथ ही लाखों लोग दर्शन करने रोज आ रहे हैं, ऐसे समय में उनका जाना अपूरणीय क्षति है। उनका जाना हृदय विदारक है। मैं भगवान से कामना करता हूं कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। साथ ही भगवान उनके अनुयायियों और समर्थकों को असहनीय पीड़ा सहने की शक्ति दें।” इकबाल अंसारी ने कहा, “पुजारी सत्येंद्र दास के निधन से पूरे देश और समाज की बड़ी क्षति हुई है। वह अयोध्या में सामाजिक जीवन में रहे। उनका जाना समाज के लिए बहुत बड़ी क्षति है।

मुज़फ्फरनगर के एनआरआई लविश चौधरी के शामली एजेंट के आवास पर ईडी ने मारा छापा, आरबीआई ने कंपनी की है ब्लैकलिस्टेड !

मैं उन्हें पिता समान मानता रहा। आज यह दुख की घड़ी है। पूरे अयोध्यावासियों के लिए यह बहुत दुखद क्षण है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। वह भगवान राम के पुजारी थे।” बता दें कि उन्होंने लखनऊ एसजीपीजीआई में बुधवार को अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से अस्वस्थ थे। 2 फरवरी को स्ट्रोक के चलते सत्येंद्र दास को अयोध्या के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें पहले ट्रामा सेंटर और फिर लखनऊ एसजीपीजीआई रेफर किया गया था। अस्पताल प्रशासन द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, वह मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी गंभीर बीमारियों से भी ग्रस्त थे।

यह भी पढ़ें :  यूपी में बिक रही नकली सेफिक्सिम, लैक्टिक एसिड बैसिलस टैबलेट , सैम्पल हुए फेल
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय