मेरठ। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष सैलानियों पर हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस दर्दनाक घटना के विरोध में मेरठ महानगर कांग्रेस कमेटी ने रात में शहर में कैंडल मार्च निकालकर मृतकों श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेसियों ने सरकार से आतंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई। कार्यक्रम का नेतृत्व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष रंजन शर्मा ने किया।
मुजफ्फरनगर में कूकड़ा के युवक को गोली मारी, गौकशी की शिकायत का था शक
उन्होंने कहा, “यह हमला केवल लोगों की जान नहीं ले गया, बल्कि हमारे दिलों को भी घायल कर गया है। अब वक्त है एकजुट होकर आतंक के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने का।”कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने की बातें केवल दिखावा हैं। अब सरकार को जवाबदेही लेनी चाहिए और सुरक्षा व्यवस्था में ठोस सुधार करने चाहिए। श्रद्धांजलि सभा में मौजूद सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर शहीद सैलानियों को नमन किया।
पहलगाम आतंकवादी हमले के संदिग्धों के स्केच जारी, 20 लाख रुपये का इनाम घोषित
मौके पर अवनीश काजला, जाहिद अंसारी, हरिकिशन अंबेडकर, डॉ. कर्मेंद्र सिंह, कपिल पाल, रीना शर्मा, अरुण कौशिक, यासिर सैफी, पीयूष रस्तोगी समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में हुए आतंकी हमले में कई पर्यटक मारे गए और कई अन्य घायल हो गए. इस घटना ने न केवल जम्मू-कश्मीर बल्कि पूरे देश को शोकाकुल कर दिया है. हमले के बाद केंद्र सरकार ने भी जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए हैं।