Thursday, April 24, 2025

मेरठ में शराब तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, आठ आरोपी गिरफ्तार, जहरीली शराब और यूरिया बरामद

मेरठ। मेरठ में पुलिस ने शराब तस्करी के गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। थाना किठौर और थाना दौराला पुलिस के साथ-साथ सर्विलांस टीम ने मिलकर एक बड़े शराब के तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ करने में सफलता पाई। इस संयुक्त ऑपरेशन में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और भारी मात्रा में जहरीली शराब, शराब बनाने के उपकरण व अन्य सामग्री बरामद की गई।

मुजफ्फरनगर में कूकड़ा के युवक को गोली मारी, गौकशी की शिकायत का था शक

 

[irp cats=”24”]

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेश पर किठौर पुलिस ने सर्विलांस टीम के सहयोग से कार्रवाई की। इस कार्रवाई में शहर में जहरीली शराब के कारोबार को लेकर बड़ा खुलासा साबित हुई। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में -अरुण (गांव गोविंदपुर), इमरान (गांव बोन्द्रा), कप्तान (गांव फतेहपुर, हस्तिनापुर), इनके पास से 40 लीटर ईएनए (इथाइल ऐल्कोहल), 20-20 लीटर की 2 कैन और 9 किलो यूरिया बरामद हुआ है। पुलिस का कहना है कि ये लोग शराब की अवैध खेप बना कर बेचने का काम कर रहे थे। थाना दौराला पुलिस ने रात 1.30 बजे चिरौडी रजवाहा पुलिया पर छापेमारी की और पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों अजय उर्फ जगन,विजय उर्फ कम्पोज, गौतम, मदन उर्फ गोदू, विक्की उर्फ विक्रान्त से 88 लीटर अपमिश्रित शराब, 2 किलो यूरिया और एक आल्टो कार बरामद की गई।

 

पहलगाम आतंकवादी हमले के संदिग्धों के स्केच जारी, 20 लाख रुपये का इनाम घोषित

 

गिरफ्तार आरोपियों में कई के खिलाफ पहले से भी आपराधिक रिकॉर्ड है। इनमें से कुछ ने पहले भी गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराध किए थे। पुलिस ने इन पर कड़ी कार्रवाई करते हुए आगामी कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश करने की तैयारी की है। मेरठ पुलिस ने दावा किया है कि यह कार्रवाई जहरीली शराब के खिलाफ चलाए गए व्यापक अभियान का हिस्सा है। पुलिस अधिकारियों ने साफ किया है कि अवैध शराब के कारोबार को खत्म करने के लिए वे हर संभव कदम उठाएंगे और ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम की सराहना: इस विशेष ऑपरेशन में शामिल पुलिस टीम को विशेष सराहना मिली है। टीम में कुल 19 पुलिसकर्मी शामिल थे, जिन्होंने पूरी मुस्तैदी के साथ इस रैकेट का पर्दाफाश किया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय