Thursday, May 15, 2025

मुज़फ्फरनगर में आतंकवाद के खिलाफ सड़कों पर उतरा कश्यप समाज, कहा- अब बर्दाश्त नहीं करेगा भारत

मुज़फ्फरनगर। अखिल भारतीय कश्यप महासंघ के बैनर तले कश्यप समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने हाल ही में कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर आक्रोश जताया और राष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

मुजफ्फरनगर में कूकड़ा के युवक को गोली मारी, गौकशी की शिकायत का था शक

प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि यदि 28 जवान शहीद हुए हैं, तो उसके बदले कम से कम 2800 गद्दारों को दंडित किया जाए। प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाज़ी हुई। ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’, ‘देश के गद्दारों को जूते मारो सालों को’ जैसे नारों से परिसर गूंज उठा।

पहलगाम आतंकवादी हमले के संदिग्धों के स्केच जारी, 20 लाख रुपये का इनाम घोषित

बाबा श्यामवीर कश्यप ने आतंकवादियों को ललकारते हुए कहा कि “मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या वे सच में मुसलमान हैं? वे तो काफिर भी नहीं कहे जा सकते। अगर उनमें हिम्मत है, तो मेरे सीने में गोली मारें-तभी मानूंगा कि वे असली मुसलमान हैं।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आतंकियों और देशद्रोहियों को फांसी की सजा देने की मांग की।

राधेश्याम कश्यप ने कहा कि आज धर्म के नाम पर आतंकवाद फैलाया जा रहा है और तमाम संगठनों का गठन भी धार्मिक आधार पर हो रहा है। उन्होंने कहा कि “पाकिस्तान खुद भीख मांग रहा है और बांग्लादेश की हालत भी अलग नहीं है। वहां भी हिंदुओं की हत्याएं हो रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी को चाहिए कि इस पर कठोर कार्रवाई करें, जिससे पाकिस्तान और पूरी दुनिया को यह संदेश जाए कि अब भारत पहले जैसा नहीं रहा।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय