Wednesday, May 21, 2025

गाजियाबाद के लोनी में महिला की संदिग्ध मौत से सनसनी, लिव-इन पार्टनर फैजल फरार

गाज़ियाबाद (लोनी)। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी थाना क्षेत्र स्थित ट्रॉनिका सिटी में एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। इलायचीपुर गांव की के.सी. कॉलोनी में एक किराए के मकान से 40 वर्षीय महिला का शव बरामद हुआ है। मृतका की पहचान दिल्ली के हर्ष विहार निवासी कृष्णा देवी के रूप में हुई है, जो अपने पुरुष मित्र फैजल के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थीं। फिलहाल फैजल मौके से फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।

मुज़फ्फरनगर में चौकीदार को बंधक बनाकर लूट में 4 आरोपी गिरफ्तार, एक बाल अपचारी भी शामिल

घटना का खुलासा तब हुआ जब मकान मालिक बरकत शाह ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी कि किरायेदार फैजल के घर से बदबू आ रही है। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोलने पर देखा कि कमरे में महिला का शव पड़ा है, जिससे दुर्गंध आ रही थी। शव की हालत देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला की मौत दो-तीन दिन पहले हुई होगी।

एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि मृतका की पहचान कृष्णा देवी (40 वर्ष) के रूप में हुई है। वह दिल्ली के हर्ष विहार थाना क्षेत्र की निवासी थी और कुछ समय से फैजल नामक व्यक्ति के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। महिला का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा — यह हत्या है, आत्महत्या या स्वाभाविक मृत्यु।

फैजल घटना के बाद से फरार है। पुलिस उसकी तलाश में कई स्थानों पर दबिश दे रही है और उसका मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश कर रही है। साथ ही, मृतका के परिजनों को सूचित कर उनसे भी पूछताछ की जा रही है।

यह मामला एक बार फिर लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर समाज में चल रही बहस को हवा दे रहा है। छोटे शहरों और कस्बों में इस तरह के संबंधों को आज भी पूरी तरह से सामाजिक स्वीकार्यता नहीं मिली है। पड़ोसियों के अनुसार, कृष्णा और फैजल का रिश्ता उनके लिए कोई बड़ी चर्चा का विषय नहीं था क्योंकि दोनों अपनी जिंदगी में किसी का हस्तक्षेप पसंद नहीं करते थे। लेकिन अब कृष्णा की संदिग्ध मौत और फैजल की फरारी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे ने पत्नी को मारी गोली, दूसरे व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा था

फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है — हत्या, आत्महत्या या आकस्मिक मृत्यु। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फरार फैजल की गिरफ्तारी से ही मामले की असली सच्चाई सामने आ सकेगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय