मेरठ। गुरुवार की रात मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के गांव पांचली खुर्द में कुछ ऐसा हुआ जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। गांव की गलियों में जैसे ही 25 हजार का इनामी बदमाश रिंकू गुर्जर दाखिल हुआ। मानो तूफान के कदम आहट दे रहे हों। चंद मिनटों में गोलियों की गूंज सुनाई दी। उसके बाद जो हुआ, उसने सबको हैरान कर दिया। रिंकू अपने एक साथी के साथ गांव पहुंचा और बिना कोई मौका गंवाए गांव के आज़ाद नाम के युवक को गोली मार दी। लेकिन इस बार डरने की बारी गांववालों की नहीं थी—बल्कि रिंकू की थी।
मुज़फ्फरनगर में डीएम कार्यालय के समीप से लापता हुई छह वर्षीय बच्ची, मचा हड़कंप
बदमाश की इस हरकत से गुस्साए ग्रामीणों ने चारों ओर से उसे घेर लिया। कुछ ही देर में भीड़ के बीच से चली एक गोली सीधे रिंकू के सिर में जा लगी। मौके पर ही उसका अंत हो गया। घटना की खबर जंगल की आग की तरह फैली और पुलिस तुरंत गांव में पहुंची। लेकिन वहां किसी के मुंह से एक शब्द भी नहीं निकला। कोई बोला—“मैं तो खेत में था”, तो किसी ने कहा—“मुझे कुछ नहीं पता साहब, मैं बाहर था।”
मुजफ्फरनगर में चाट बाजार विवाद का हुआ समाधान, अब साईं मंदिर के सामने रेलवे रोड पर लगेगा चाट बाजार
पुलिस ने गंभीर रूप से घायल आज़ाद को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, जबकि रिंकू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि रिंकू गुर्जर पहले से ही हत्या के एक मामले में वांछित था और पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी।