देहरादून जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। देश के सभी राज्य जम्मू-कश्मीर में अपने नागरिकों की सुरक्षा पर ध्यान दिए हुए हैं। इसी बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कैबिनेट मंत्री सतीश शर्मा ने मुलाक़ात की और वहां पर उत्तराखंड के छात्रों की सुरक्षा के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जम्मू-कश्मीर के कैबिनेट मंत्री सतीश शर्मा से मुलाकात कर उनसे राज्य में मौजूद उत्तराखंड के विद्यार्थियों की सुरक्षा पर चर्चा की। सीएम धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “शासकीय आवास पर जम्मू-कश्मीर सरकार में मंत्री सतीश शर्मा जी ने भेंट की। इस अवसर पर उत्तराखंड में अध्ययनरत जम्मू-कश्मीर के विद्यार्थियों की सुरक्षा के संबंध में चर्चा करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि यहां पढ़ रहे सभी छात्र पूर्णतः सुरक्षित हैं और राज्य सरकार हर स्तर पर उनके सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के बीच समन्वय को और सशक्त बनाने को लेकर भी सार्थक चर्चा हुई।
” दरअसल, जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग जिले के पहलगाम हिल स्टेशन पर मंगलवार को आतंकियों ने हमला किया था। हमले में दो विदेशी नागरिकों समेत कम से कम 26 पर्यटकों की मौत हो गई और 20 अन्य पर्यटक एवं स्थानीय लोग घायल हो गए थे। हमले के बाद सीएम धामी ने हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “उत्तराखंडवासियों की ओर से मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी पूरी संवेदना प्रकट करता हूं। यह कायराना हमला केवल निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि हमारे देश की संस्कृति, शांति और मानवता के मूल्यों पर भी हमला है।” सीएम धामी ने कहा कि आतंकवादियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोशिशें कभी सफल नहीं होंगी। इस कृत्य का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि पहलगाम हमले के बाद देशभर में आक्रोश देखने को मिल रहा। लोग केंद्र सरकार से इस पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।