Monday, December 23, 2024

हिसार में पूनिया खाप ने लव मैरिज को दिया अमान्य करार, मां-बाप की अनुमति होगी जरूरी

हिसार। अखिल हरियाणा सर्व जातीय पूनिया खाप ने रविवार को हिसार में महासम्मेलन आयोजित करके अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। फैसलों में मुख्य रूप से समाज में लव मैरिज को अमान्य करार दिया गया है वहीं बारात में 21 आदमी जाने, 101 रुपये देकर बारात रवाना करने तथा दादी व नानी का गौत्र छोड़कर शादी करने जैसे फैसले लिए गए।

हिसार में हुए महासम्मेलन में फैसले लिए गए कि गोद भराई में पांच आदमी जाएंगे। गोत्र बचाओ अभियान के तहत यह फैसला लिया गया कि युवक-युवती लव मैरिज करते हैं और ग्रामीण परिवेश को दूषित करते हैं, इसे अमान्य करार दिया जाएगा। शादी के लिए मां-बाप की आज्ञा जरूरी होगी। यह भी फैसला लिया गया कि पहले हमारे समाज में चार गौत्र छोड़कर शादी करने का नियम है, मगर इससे बच्चों के रिश्ते करना मुश्किल हो गया। इसलिए मजबूरीवश अब नानी और दादी को गौत्र छोड़कर बाकी गौत्र में शादी कर सकेंगे। डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के साथ कहा गया कि बीन और ढोलक बजा लो, लेकिन गंदे गाने ना सुनो।

महासम्मेलन में पहुंची हरियाणा की पूर्व शिक्षा मंत्री गीता पूनिया भुक्कल ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा व पूनिया समाज के सहयोग से चार बार विधायक बनी। उनका सौभाग्य है कि आपने मुझे मंच पर बुलाया। उन्होंने आश्वासन दिया कि आपके मान सम्मान की पगड़ी को झुकने नहीं दूंगी। उन्होंने कहा कि आज सरकार बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का नारा दिया जाता है, परंतु ये काफी नहीं है। गीता भुक्कल ने कहा कि मैं पूनियां की बेटी हूं और भुक्कलों में ब्याही हुई हूं, पर मैं अपने हस्ताक्षरों में दोनों गौत्र लिखती हूं।

सर्व जातीय पूनिया खाप के एडवोकेट जितेंद्र ने बताया कि समाज हित में फैसला लिया कि बिना दहेज शादी करने वाले परिवार को 11 हजार रुपए देकर सम्मानित किया जाएगा, ताकि दहेज प्रथा कुरीति पर रोक लगे। नशा रोकने के लिए हर गांव में 11 सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी।पवन पूनिया ने बताया कि समाज ने फैसला लिया कि जीव और भ्रूण हत्या नहीं होगी और मृत्यु भोज नहीं किया जाएगा। पूनिया खाप की ओर से कॉलेज खोला जाएगा। इसके लिए जगह बाद में निर्धारित किया जाएगा। बरवाला के पास खरक पूनिया खाप में चबूतरे का निर्माण किया जाएगा।

इस आयोजन अखिल हरियाणा सर्वजातीय पूनिया खाप के अध्यक्ष शमशेर सिंह नंबरदार ने बताया कि इसमें हरियाणा की पूर्व शिक्षा मंत्री गीता पूनिया भुक्कल, पूर्व उद्योग मंत्री कृपाराम पूनिया, अध्यक्ष शमशेर सिंह पूनिया, पूर्व लोकायुक्त जस्टिस प्रीतमपाल सहित पूनिया समाज के कई दिग्गज शामिल हुए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय