कांग्रेस के पूर्व नेता और प्रियंका गांधी के सलाहकार रह चुके आचार्य प्रमोद कृष्णम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है कि 5 साल छोड़िए 2029 में भी नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे क्योंकि विपक्ष की हरकतें ही ऐसी हैं विपक्ष की प्रॉब्लम ये है खासकर राहुल गांधी और तमाम उनके आसपास के लोगों की जो ना भारत को समझते हैं और ना भारत की संस्कृति को समझते हैं। बीजेपी को पूर्ण बहुमत न मिलने के सवाल पर प्रमोद कृष्णम ने कहा कि पूर्ण बहुमत आया किसे है, अगर आप कहेंगे कि 292 सीटें जीतने वालों को बहुमत नहीं आया और 100 सीट जीतने वालों को बहुमत आया यह तो मजाक है। इसके अलावा अयोध्या से बीजेपी की हार पर प्रमोद कृष्णम ने कहा कि अयोध्या की रज को माथे से लगाना यह सौभाग्य की बात है। अयोध्या ना कभी हारी है ना कभी हारेगी। अगर अयोध्या हार गई तो सनातन हार जाएगा। सनातन कभी हार नहीं सकता इसलिए मैं कहना चाहता हूं कि राजनीतिक दल के कैंडिडेट का हारना और जीतना अयोध्या की हार और जीत नहीं है।