मुजफ्फरनगर। पुरकाजी क्षेत्र के गांव खिदंड़िया में एक आवारा पागल कुत्ते ने दो दिन से गांव में आतंक फैला रखा है। घर के बाहर खेल रही सात वर्षीय अंजली पुत्री देवेंद्र को पागल कुत्ते ने हमला कर बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया। घायल अवस्था में बच्चों को सीएचसी पुरकाजी भर्ती कराया गया, लेकिन अंजलि की गंभीर हालत देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
मुजफ्फरनगर सिटी कोतवाली में रहेंगे दो प्रभारी, आईपीएस राजेश गुनावत के साथ उमेश रोरिया को भी चार्ज
उधर आवारा पागल कुत्ते आधा दर्जन के करीब पालतू पशुओं पर भी हमला कर चुके है। ग्रामीणों ने बसेड़ा पशु चिकित्सा अधिकारी विजय भूषण को मामले की जानकारी दी। चिकित्सकों की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पालतू पशुओं को रेबीज का इंजेक्शन देकर उपचार किया। पागल कुत्ते से ग्रामीणों में दहशत है और उसे पकड़वाने की संबंधित अधिकारियों से मांग की है।
गांव मंदवाडा के जंगल में भी जितेंद्र के खेत में कुत्तों ने एक पहाड़े पर हमलाकर उसे गम्भीर रुप से घायल कर दिया। जिसे कुत्तों से बचाकर ग्रामीणों ने पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन वन विभाग से कोई कर्मचारी तक मौके पर नही पहुंचा। घायल पहाड़े ने दम तोड़ दिया। जिसको लेकर ग्रामीणों ने भारी रोष प्रकट किया।
मुजफ्फरनगर में बीजेपी ने घोषित किए मंडल अध्यक्ष, प्रवीण को मिली ये ज़िम्मेदारी
दूसरी ओर गांव मिडकाली में कुत्तों के हमले से बचता हुआ एक पहाड़ा अजय के घेर में घुस गया। जिसे सोनू पुत्र कालूराम ने पकड़ लिया। ग्रामीण अर्जुन, सोनू, कपिल व अंकित डबास आदि ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। जिसे वन विभाग के कर्मचारी आकर अपने साथ ले गए। इस सम्बंध में वन क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार को कॉल किया, तो उन्होंने कॉल रिसीव नही की।