वाराणसी। शनिवार रात वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर एक कनाडाई नागरिक ने इंडिगो की फ्लाइट में बम होने की झूठी धमकी दी, जिससे हड़कंप मच गया। यह फ्लाइट बेंगलुरु के लिए टेकऑफ करने वाली थी, लेकिन जैसे ही विमान रनवे पर पहुंचा, यात्री ने चिल्लाकर कहा कि उसके बैग में बम है और सब मरने वाले हैं। इसके बाद उसने “अल्लाह हू अकबर”, “हर हर महादेव”, और “जय श्रीराम” के नारे लगाए, जिससे फ्लाइट में दहशत फैल गई।
इस खतरनाक स्थिति के कारण पायलट ने विमान को तुरंत रनवे से वापस मोड़ने का आदेश दिया और एटीसी को अलर्ट किया। फ्लाइट को एप्रन पर वापस लाकर सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारने के बाद, सुरक्षाबलों ने पांच घंटे तक विमान और यात्रियों के सामान की जांच की, लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
आरोपी की पहचान कनाडा निवासी योहानाथन निशिकांत के रूप में हुई है। जांच में यह पाया गया कि आरोपी युवक नशे में था और फ्लाइट में वह अपनी सीट छोड़कर आगे आकर बैठ गया था। जब क्रू मेंबर्स ने उसे अपनी सीट पर वापस जाने को कहा तो वह भड़क उठा और बम की धमकी देने लगा।
इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E 499 अपने निर्धारित समय से लगभग आधे घंटे लेट थी। शनिवार रात 10:24 बजे उड़ान भरने के लिए एप्रन से रनवे की ओर बढ़ रही थी। तभी यात्री ने हंगामा किया। सुबह 5 बजे फ्लाइट ने उड़ान भरी।
डीसीपी आकाश कुमार पटेल ने बताया कि आरोपी ने झूठी सूचना दी और सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत जांच की, लेकिन कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।