शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली के सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव बलवा में बीती रात हुए चोरी की घटनाओं की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। वायरल फुटेज में लगभग आधा दर्जन नकाबपोश और हथियारबंद चोरों को रात के अंधेरे में गांव की सन्नाटे वाली गलियों में बेखौफ घूमते हुए देखा जा सकता है।
मुज़फ्फरनगर के रोहाना में किसान से लूट में शामिल 2 बदमाश गिरफ्तार, लूट के रुपये भी बरामद
सीसीटीवी फुटेज में यह भी साफ देखा जा सकता है कि चोरों ने अपने चेहरे पर चादर लपेटी हुई है, जबकि दो चोर सफेद रंग के ग्लव्स पहने हुए हैं। एक चोर के कंधे पर असलहा टंगा हुआ है और उसके साथ एक अन्य चोर भी अवैध हथियार लिए हुए है।
बागपत की पूर्वी यमुना नहर में ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत, चालक घायल
सीसीटीवी में यह भी नजर आता है कि चोर चोरी किए गए माल को सिर पर लादकर चुपचाप वहां से निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। फुटेज के मुताबिक, इन चोरों ने एक के बाद एक दो घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया और ग्राम प्रधान के घर में भी चोरी का प्रयास किया।
‘दे दे प्यार दे’, जेई ने महिला SDO का नाम लेकर गाया गाना, वीडियो वायरल होते ही हुआ सस्पेंड
इस वायरल फुटेज के बाद यह सवाल उठने लगा है कि क्या चोरों के अंदर पुलिस का कोई खौफ नहीं है, क्योंकि वे बिना किसी डर के चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। मामले को लेकर पुलिस अब जांच में जुटी है और घटना स्थल पर लगे अन्य सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।