शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में दो ठगों ने रोडवेज बस स्टैंड पर एक युवक को रुमाल के जरिए अर्धमूर्छित कर हजारों रुपए की नकदी, मोबाइल फोन और बैंक खाते से भी रकम निकाल ली। होश आने पर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मुज़फ्फरनगर में कारों की छतों पर बारातियों ने किया डांस, हुड़दंग का वीडियो वायरल, हुई कार्यवाही
जानकारी के अनुसार, जिला मुजफ्फरनगर के गांव खतोला निवासी आदिल किसी काम से शामली आया था। बस स्टैंड पर वह पानीपत जाने वाली बस का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान दो युवक उसके पास पहुंचे और अलीगढ़ जाने वाली बस के बारे में पूछताछ करने लगे। बातचीत के दौरान एक युवक ने आदिल के हाथ में रुमाल दे दिया।
‘दे दे प्यार दे’, जेई ने महिला SDO का नाम लेकर गाया गाना, वीडियो वायरल होते ही हुआ सस्पेंड
पीड़ित आदिल के मुताबिक, रुमाल छूते ही वह अर्धमूर्छित हो गया और अपना होश-हवास खो बैठा। करीब आधे घंटे बाद जब उसे होश आया तो उसने पाया कि उसकी जेब से हजारों रुपए नकद, मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान गायब था। कुछ देर बाद उसे यह भी पता चला कि उसके बैंक खाते से भी पैसे निकाले जा चुके हैं, जिससे उसके होश उड़ गए।
मुज़फ्फरनगर में मैग्मा इंडस्ट्री में लगी आग, एक ही दिन में 6 जगह आग ने दिखाया अपना रौद्र रूप
इसके बाद आदिल ने तुरंत कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों का सुराग लगाया जा सके।