नोएडा। ग्रेेटर नोएडा वेस्ट में एक नामी मिठाई की दुकान से समोसा आर्डर करना एक युवक को भारी पड़ गया। समोसे में मरा हुआ कॉकरोच निकलने से परिवार के लोगों के होश उड़ गए। पीड़ित ने डिलीवरी देने आए युवक को भी बुलाकर समोसे में कॉकरोच की जानकारी दी। शिकायत मिलने पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दुकान का निरीक्षण कर सफाई न मिलने पर नोटिस जारी किया है। साथ ही समोसे के सैंपल जांच के लिए भेजा है।
मुज़फ्फरनगर की छपार पुलिस ने रामपुर तिराहे से दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-10 स्थित एटीएस हैप्पीट्रेल्स सोसायटी के पास बीकानेर स्वीट्स की दुकान है। एक युवक ने समोसे का ऑनलाइन आर्डर किया। आर्डर डिलीवर्ड करने के बाद डिलीवरी ब्वॉय मौेके से चला गया। उसी दौरान परिवार के लोगों को समोसे के अंदर मरा हुआ कॉकरोच दिखाई दिया। जिसका उन्होंने एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। पीड़ित का कहना है कि दुकानदार की लापरवाही की वजह से आम लोगों की जान जोखिम में डाली जा रही है। पीड़ित ने खाद्य विभाग की टीम से पूरे मामले की शिकायत की।
बागपत की पूर्वी यमुना नहर में ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत, चालक घायल
शिकायत मिलने के बाद एक्टिव हुआ खाद्य विभाग की टीम ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। मौके पर साफ-सफाई नहीं मिली। सहायक खाद्य आयुक्त 2 सर्वेश मिश्रा ने बताया कि दो दिन पहले शिकायत मिली थी। जिसके आाधार पर बीकानेर स्वीट्स की दुकान पर जाकर टीम ने जांच की। परिसर में गंदगी मिली है। इस मामले में संचालक भागीरथ पुत्र चोब सिंह को नोटिस जारी किया है। साथ ही समोसे के नमूने लेकर लैब में जांच के लिए भेजे गए है।