सहारनपुर (चिलकाना)। गांव परसागढ़ उर्फ सलीरा निवासी अजय कुमार (27) पुत्र लक्की की चंडीगढ़ रेलवे लाइन पर काम करते समय हृदय गति रुकने से मौत हो गई।
सरकार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्यवाही करे, अब ड्रामेबाजी नहीं की जानी चाहिए-नरेश टिकैत
पोस्टमार्टम होने के बाद पहुंचे शव का आज परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। अजय कुमार रेलवे में ठेकेदारी के माध्यम से लाइन पर सफाई करने का कार्य करता था। अजय चंडीगढ़ में रेलवे लाइन के निकट खड़े पेड़-पौधों की सफाई कर रहा था। साथियों ने बताया कि अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई तथा चक्कर आने पर पर गिर पड़ा।
मुजफ्फरनगर में ऐतिहासिक मोती झील को फिर से मिलेगी संजीवनी, डीएम ने किया सफाई अभियान का शुभारंभ
साथियों ने उसे चंडीगढ़ पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर पहुंचे परिजन उसके शव को गांव ले आए। परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया है।