बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के थाना छतारी क्षेत्र में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दो अन्य को गिरफ्तार किया गया। यह मुठभेड़ चेकिंग के दौरान हुई, जिसमें दोनों पक्षों की ओर से कई राउंड फायरिंग हुई। घायल बदमाश की पहचान जावेद के रूप में हुई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छतारी पुलिस और देहात स्वाट की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता पाई।
मुजफ्फरनगर में ऐतिहासिक मोती झील को फिर से मिलेगी संजीवनी, डीएम ने किया सफाई अभियान का शुभारंभ
पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान नगलिया बंबई के पास तीन अपराधियों को पकड़ा। मुठभेड़ में जावेद के पैर में गोली लगी, जबकि दो अन्य अपराधी शहजाद और एक अन्य जावेद को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों के कब्जे से एक अवैध पिस्टल, एक तमंचा, तीन जिंदा कारतूस, एक कार और करीब 25 ग्राम सोना बरामद हुआ। गिरफ्तार अपराधी नोएडा और गाजियाबाद के रहने वाले हैं।
सरकार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्यवाही करे, अब ड्रामेबाजी नहीं की जानी चाहिए-नरेश टिकैत
डिबाई के सीओ शोभित कुमार ने बताया कि अपराधियों ने पूछताछ में कबूल किया कि वे बस अड्डों और टैक्सी स्टैंडों पर यात्रियों को लिफ्ट देने के बहाने अपनी गाड़ी में बिठाते थे। इसके बाद सुनसान जगह पर ले जाकर लूटपाट और धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देते थे। बदमाशों ने 22 अप्रैल को छतारी क्षेत्र में भी ऐसी ही एक घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। इनके खिलाफ लूट, चोरी और धोखाधड़ी जैसे अपराधों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। एक अपराधी पर 25, दूसरे पर 16 और तीसरे पर 6 मुकदमे चल रहे हैं।
मुजफ्फरनगर में दुपहिया वाहन खरीद पर ग्राहकों को मुफ्त मिलेगा हेलमेट, आरटीओ ने जारी किए निर्देश
पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई क्षेत्र में बढ़ती लूटपाट की घटनाओं पर अंकुश लगाने में प्रभावी साबित होगी। सीओ शोभित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के आपराधिक इतिहास की गहन जांच की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बदमाशों के गिरोह से जुड़े लोगों के बारे में भी जानकारियां जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। किसी भी सूरत में अपराध और अपराधियों को जिले में पनपने का मौका नहीं दिया जाएगा।