नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर में अवैध नशे की गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं युवा पीढ़ी को नशे के विरुद्ध जागरूक बनाने के लिए डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज नार्को कोर्डिनेशन सेंटर के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिसमें जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार द्वारा नशीले पदार्थों पर अंकुश लगाने की वर्तमान तक की गयी कार्यवाही से डीएम को अवगत कराया गया।
यूपी के कई ज़िलों में ‘मदरसों और मजार’ पर चला योगी का बुलडोजर, किये गए ध्वस्त !
बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि आज के समय में सबसे बडी चुनौती युवाओं को नशे से बचाना है, इसके लिए जनपद में नशा मुक्ति अभियान संचालित करते हुए युवाओं को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों के श्रोतों पर रोक लगाने के उद्देश्य से मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, विश्वविद्यालयों सहित अन्य शिक्षण संस्थाओं, आरडब्ल्यूए सोसायटी, स्वंयसेवी संस्थाओं का अधिक से अधिक सहयोग लेते हुए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए।
मुज़फ़्फ़रनगर में ADG ने की अपराध समीक्षा, नई उम्र के संदिग्ध लड़कों व पटाखे वाली बुलेट पर रखें खास नज़र
इसके साथ ही साथ जनपद में नशीले पदार्थों के स्रोतों पर रोकथाम लगाने के के लिए संबंधित अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए वृहद स्तर पर अभियान चलाकर प्रवर्तन की कार्रवाई करें, जिससे नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके।
मुज़फ्फरनगर में ADG ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण, साफ-सफाई रखने के दिए निर्देश
डीएम ने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि वह पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जनपद में संचालित छात्रावास एवं पीजी में औचक निरीक्षण करें कि वहां पर कोई भी नशे की गतिविधियां तो संचालित नहीं है।
उनमें रहने वाले छात्रों को भी नशे के विरुद्ध जागरूक बनाया जाए। इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों व एनजीओ के पदाधिकारियों द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत किये गए प्रचार-प्रसार के संबंध में तथा नशीले पदार्थों के रोकथाम पर चर्चा करते हुए कैसे जन सामान्य एवं युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव से बचाया जा सकता है अपने-अपने सुझावों से डीएम को अवगत कराया गया। बैठक में जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार, तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ डा. श्वेता खुराना, पुलिस तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।