लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अवैध मदरसों के खिलाफ प्रशासन की तरफ से कार्रवाई की गई है। इस मामले में अब उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का बयान आया है। उन्होंने अवैध मदरसों के खिलाफ की गई कार्रवाई को सही ठहराया है।
मुज़फ्फरनगर में ADG ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण, साफ-सफाई रखने के दिए निर्देश
उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने हुए कहा कि “मदरसे शिक्षा देने के लिए खोले जाते हैं, लेकिन अगर आप उनका इस्तेमाल नकली नोट छापने या विदेशी नागरिकों को शरण देने के लिए कर रहे हैं, तो यह गलत है। अगर ऐसे लोगों के खिलाफ जांच और कार्रवाई की जा रही है, तो यह अच्छी बात है। मैं लोगों से कहूंगा कि जो मदरसे शिक्षा देने का काम कर रहे हैं, वे बिना किसी डर के अपने काम को करते रहें, लेकिन कोई अगर गलत करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”
मुज़फ़्फ़रनगर में ADG ने की अपराध समीक्षा, नई उम्र के संदिग्ध लड़कों व पटाखे वाली बुलेट पर रखें खास नज़र
कांग्रेस के एक्स अकाउंट पर प्रधानमंत्री की तस्वीर पोस्ट किए जाने पर ओमप्रकाश राजभर ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “कांग्रेस और पूरे विपक्ष के पास कोई काम नहीं है। वे शिक्षा और रोजगार की बात नहीं करते हैं और बिना मतलब के ऐसी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर डालकर चर्चा में बने रहना चाहते हैं।” पहलगाम आतंकी हमले पर लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के दिए गए बयान का उन्होंने समर्थन किया है।
यूपी के कई ज़िलों में ‘मदरसों और मजार’ पर चला योगी का बुलडोजर, किये गए ध्वस्त !
राजभर ने बातचीत में कहा, “राहुल गांधी के बयान का हम स्वागत करते हैं। पहले देश सर्वोपरि और फिर पार्टी आती है। उन्होंने (राहुल गांधी) बिल्कुल सही कहा है कि पहले हमारा देश सुरक्षित, खुशहाल और अमन-चैन से रहेगा। ये उन्होंने अच्छी बात कही है। हालांकि, अगर कुछ नेता ऐसा बोल दें तो उनका वोटबैंक खिसक जाएगा।” उन्होंने आगे कहा, “पाकिस्तान अगर धमकी दे रहा है तो हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि हमारे समुदाय के लोगों को हथियार थमा दें और इसके बाद हम पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारेंगे।”