Wednesday, April 30, 2025

गाज़ियाबाद में कश्मीर हमले से आहत होकर मुस्लिम युवती ने अपनाया सनातन धर्म, नेहा ख़ान बनीं नेहा शर्मा

गाज़ियाबाद। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से आहत होकर एक मुस्लिम युवती ने हिंदू धर्म अपना लिया। युवती ने मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण और विधिवत अनुष्ठान के साथ जनेऊ धारण कर सनातन धर्म को अपनाया। पहले उनका नाम नेहा ख़ान था, अब वे नेहा शर्मा के नाम से जानी जाएंगी। यह धर्म परिवर्तन हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस दौरान मंदिर में महिलाओं ने फूल बरसाकर नेहा का स्वागत किया।

मुज़फ्फरनगर में ADG ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण, साफ-सफाई रखने के दिए निर्देश

[irp cats=”24”]

नेहा ने कहा, “मैं खुद पहलगाम घूमने जा चुकी हूं, वह जगह बेहद सुंदर है, लेकिन हाल ही में हुए आतंकवादी हमले में जिस तरह धर्म पूछकर लोगों की हत्या की गई, उसने मुझे भीतर से झकझोर दिया। मैं इस्लाम धर्म की कई प्रथाओं से भी आहत हूं। मेरे साथ निकाह के बाद तलाक हुआ, लेकिन जब मैं अपने पति के पास वापस जाना चाहती थी, तो मुझसे हलाला की शर्त रखी गई।” उन्होंने आगे कहा, “इन सब बातों से तंग आकर मैंने हिंदू रक्षा दल से संपर्क किया और आज विधिवत रूप से सनातन धर्म अपना लिया। अब मैं पूरी श्रद्धा से हिंदू धर्म के अनुसार जीवन जीऊंगी।”

मुज़फ्फरनगर में महिला के साथ ससुर ने किया दुष्कर्म का प्रयास, बेटे के अवैध संबंध की शिकायत की थी

इस मौके पर पिंकी चौधरी ने कहा कि, “यह सिर्फ धर्म परिवर्तन नहीं बल्कि एक सामाजिक जागरूकता का प्रतीक है। आतंकवाद के खिलाफ यह एक महिला की शांतिपूर्ण प्रतिक्रिया है।” नेहा शर्मा के इस निर्णय की सोशल मीडिया पर भी चर्चा हो रही है। कई लोगों ने इसे व्यक्तिगत स्वतंत्रता का सम्मान बताते हुए समर्थन दिया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय