मेरठ। मेरठ में कोर्ट ने गार्ड के हत्यारोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अपर जिला जज पवन कुमार शुक्ला की अदालत ने हत्या के मामले में आरोपी नितिन निवासी कांशीराम काॅलोनी मेरठ को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास से दंडित किया। वादी उमंग गुप्ता निवासी साकेत ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मुजफ्फरनगर में स्कूटी सवार दो छात्राओं को कार ने मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरी की हालत गंभीर
इसमें बताया था कि उसकी फैक्टरी उद्योगपुरम में स्थित है। छह फरवरी 2020 को सुबह पांच बजे फैक्टरी कर्मचारी पप्पू निवासी बिहार ने फैक्टरी का मेन गेट खुला पाया। अंदर जाकर देखा तो गार्ड राजीव लोचन शुक्ला की किसी ने हत्या कर दी थी। इसकी सूचना उसने पुलिस को दी। बाद में विवेचना में आरोपी नितिन का नाम प्रकाश में आया था। न्यायालय में अभियोजन में अपना केस साबित करते हुए सात गवाह पेश किए। न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनकर आरोपी को दंडित किया।