शामली। जनपद शामली के सहायक कोषाधिकारी द्वारा जिले के सभी पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों को महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। कोषाधिकारी ने बताया कि जो पेंशनर या पारिवारिक पेंशनर जनपद कोषागार, शामली से पेंशन प्राप्त कर रहे हैं और जिन्होंने अभी तक अपना जीवन प्रमाण-पत्र (Life Certificate) कोषागार में जमा नहीं किया है, वे इसे शीघ्र जमा कराएं।
मुजफ्फरनगर में ईंट भट्टे की जर्जर दीवार गिरने से 4 मजदूर दबे, 2 मजदूरों की मौत, दो घायल
साथ ही, यदि किसी पेंशनर या पारिवारिक पेंशनर की मृत्यु हो चुकी है, तो उनके परिवार के सदस्य संबंधित मृत्यु प्रमाण-पत्र (Death Certificate) कोषागार में अवश्य जमा करें, ताकि आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा सकें और भविष्य में पेंशन संबंधी किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।