मुजफ्फरनगर -दवा व्यापारी संघ के नेता सुभाष चौहान ने कहा है कि राकेश टिकैत को अपने भाई के बयान का परिणाम तो झेलना ही पड़ेगा। पत्रकारों से बात करते हुए सुभाष चौहान ने कहा कि पाकिस्तान ने पहलगाम में जो घटना की है, वह बर्दाश्त से बाहर है ।
राकेश टिकैत से धक्का मुक्की, शनिवार को मुजफ्फरनगर में होगी पंचायत,नरेश टिकैत ने की घोषणा
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को कुछ देरी जरूर लग रही है,पर कुछ ना कुछ बड़ा जरूर होगा ।राकेश टिकैत से जन आक्रोश रैली में हुई धक्का मुक्की के बारे में सुभाष चौहान ने कहा कि उनके भाई नरेश टिकैत ने जो बयान दिया था, उसका परिणाम तो उनके छोटे भाई राकेश टिकैत को झेलना ही पड़ेगा। उन्हें भविष्य में इस तरह के बयानों से बचना चाहिए।
मुज़फ्फरनगर में पाकिस्तान के खिलाफ फूटा जन आक्रोश, शिव चौक पर पुतला दहन कर जताया विरोध
हिंदू संघर्ष समिति के अध्यक्ष नरेंद्र पंवार ने कहा कि राकेश टिकैत भी इस रैली में आए थे, उनका भी सम्मान है, उनके साथ ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए था ।