मुजफ्फरनगर। गन्नों से भरी ट्रैक्टर ट्राली की स्कूल वैन से आमने सामने की भीषण भिडंत हो गई, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन बच्चे व दोनों वाहनों के चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार तितावी थाना क्षेत्र के गांव मुरादपुरा से सीसीएस पब्लिक स्कूल बघरा की वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी, तभी जागाहेड़ी टोल प्लाजा के पास सामने से गन्नों से भरी आ रही टैक्टर ट्राली से वैन की भिड़ंत हो गई। यह हादसा रांग साइड से आने के कारण हुआ।
मुज़फ्फरनगर में छात्र की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार दो बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
इस हादसे में ट्रैक्टर व वैन चालक के अलावा आधा दर्जन बच्चें भी घायल हो गये। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से वैन ड्राईवर सहित तीन घायलों को हायर सैंटर रैफर किया गया। घटना की सूचना मिलते ही तितावी थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रैफिक को सामान्य कराया।
शुकतीर्थ में विकास की बनाई गयी रणनीति, डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण, अफसरों को दिए निर्देश
घटना स्थल का निरीक्षण करने से पता चला कि ट्रैक्टर चालक गन्नों से भरी ट्रॉली लेकर रांग साइड से आ रहा था। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश बना हुआ है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने स्कूल वैन की लापरवाही को लेकर नाराजगी जताई और जिला प्रशासन से सख्त कार्यवाही की मांग की। बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई गई।
देर रात गांव जागाहेडी निवासी घायल एक बच्चे की हायर सैंटर में मौत होने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक व वैन चालक के खिलाफ अलग-अलग मुकदमे दर्ज किये है।