Sunday, April 13, 2025

जयकारों से गूंज उठा मुज़फ्फरनगर! हनुमान जन्मोत्सव पर निकली उत्तर भारत की सबसे बड़ी श्री बालाजी शोभायात्रा

मुज़फ्फरनगर। जनपद के श्री बालाजी मंदिर से शुक्रवार को भगवान श्री बालाजी की भव्य शोभायात्रा धूमधाम और श्रद्धा के साथ निकाली गई। इस शोभायात्रा का शुभारंभ राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और श्री बालाजी धाम मंदिर समिति के संरक्षक भीमसेन कंसल ने विधिवत पूजा-अर्चना कर किया।

श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर आयोजित इस शोभायात्रा में हज़ारों श्रद्धालु शामिल हुए और बालाजी महाराज के दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। चारों ओर “जय श्री राम” और “बालाजी महाराज की जय” के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।

अयोध्या में गेस्ट हाउस के बाथरूम में महिला श्रद्धालुओं के बना रहा था वीडियो, आरोपित गिरफ्तार

श्री बालाजी धाम मंदिर समिति के संरक्षक भीमसेन कंसल ने बताया कि यह शोभायात्रा उत्तर भारत की सबसे बड़ी धार्मिक यात्राओं में से एक मानी जाती है, जो न केवल भारत में, बल्कि एशिया महाद्वीप में भी अपनी विशिष्ट पहचान रखती है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष की शोभायात्रा में विशेष तैयारियाँ की गई हैं। पिछले वर्षों में जो व्यवस्थागत कमियां सामने आई थीं, उन्हें दूर करते हुए इस बार बड़े डीजे सिस्टम पर बैरिकेडिंग की गई है, ताकि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और श्रद्धालु सुरक्षित रूप से दर्शन कर सकें।

आगरा में मस्जिद में मांस का थैला रख माहाैल बिगाड़ने की साजिश बेनकाब, नजरूद्दीन गिरफ्तार

शोभायात्रा के सुचारु संचालन के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रहा। जनपद के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया था। सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ ट्रैफिक कंट्रोल की भी प्रभावी व्यवस्था की गई, ताकि नगरवासियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

दिल्ली के युवक की हत्या में होटल कर्मी समेत दो गिरफ्तार, जंगल में युवक की लाश

इस अवसर पर पूरा शहर भक्तिमय हो उठा। जगह-जगह फूलों की वर्षा, भंडारे और जल सेवा के स्टॉल भी लगाए गए, जिनमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें :  बालाजी जन्मोत्सव शोभायात्रा को लेकर एडीजी डीके ठाकुर ने पुलिस अधिकारियों के साथ की गोष्ठी
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय