Wednesday, May 7, 2025

मुज़फ्फरनगर में राकेश टिकैत की पगड़ी उछालने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, माफी मांगते वीडियो में आया नजर

मुज़फ्फरनगर। किसान नेता राकेश टिकैत के साथ टाउन हॉल मैदान में हुई धक्का-मुक्की और पगड़ी गिराने की घटना में एक आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सौरभ वर्मा के रूप में हुई है। थाना खालापार पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बाद युवक का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह अपने कृत्य के लिए माफी मांगता नजर आ रहा है।

मुज़फ्फरनगर में किसान सम्मान पंचायत में उमड़ा जनसैलाब, टाउन हॉल में राष्ट्रगान के साथ हुआ समापन

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि बीते दिन टाउन हॉल मैदान में आयोजित जन आक्रोश रैली के दौरान राकेश टिकैत के साथ हुई अभद्रता को लेकर भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष नवीन राठी की तहरीर पर नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

बुलंदशहर में BJP का नेता निकला सरिया चोर गिरोह का सरगना, रवि काना गैंग से है जुड़ा !

उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और घटना में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है। सभी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय