जम्मू। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाक सीमा पर तनाव गहराता जा रहा है। ऐसे माहौल में जहां आम लोग किसी भी अनहोनी की आशंका से डरे हुए हैं, वहीं अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र की ग्रामीण महिलाएं अपने अदम्य साहस और हिम्मत से सबको हैरान कर रही हैं।
मुज़फ्फरनगर में जेल चौकी प्रभारी तपन जयंत निलंबित, शाहनवाज राणा मामले में गिरी गाज
सीमावर्ती गांवों की महिलाएं दशकों पुराने बंकरों की खुद सफाई कर रही हैं और सरकार से हथियारों की मांग कर रही हैं ताकि जरूरत पड़ने पर पाकिस्तान से मुकाबला किया जा सके। इन महिलाओं ने साफ कहा हमें बंदूक दो, दुश्मन से लड़ने के लिए तैयार हैं। इन फौलादी हौसलों वाली महिलाओं को पूरा देश सलाम कर रहा है।
मुज़फ्फरनगर में गैर संप्रदाय के युवकों ने बंद करा दिया था शादी में डीजे, एक आरोपी गिरफ्तार
सीमावर्ती ग्रामीणों ने भी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने का संकल्प लिया है। स्थानीय लोगों ने पहले ही अपने बंकरों को दुरुस्त कर लिया है और हर चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।