Sunday, May 4, 2025

“शब्दों से ना हो जख्म, जुबान पर रखें लगाम” – मंत्री कपिल देव अग्रवाल का शांति संदेश

मुज़फ्फरनगर। टिकैत परिवार और हिंदू संगठनों के बीच चल रही तनातनी के बीच उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने रविवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सभी पक्षों से मर्यादा बनाए रखने और संयमित भाषा का प्रयोग करने की अपील की है।

मुज़फ्फरनगर में पुलिसकर्मी से युवक ने की मारपीट, वर्दी फाड़ी,आरोपी गिरफ्तार

[irp cats=”24”]

राज्यमंत्री ने कहा कि नाम लेकर किसी को बुलाने की आवश्यकता नहीं है। कोई भी कहीं भी आ सकता है, यह कोई विषय नहीं है। हमें इस विवाद को और आगे नहीं बढ़ाना चाहिए। इसका शांतिपूर्ण समाधान यानी पटाक्षेप आवश्यक है।”

मुज़फ्फरनगर में गैर संप्रदाय के युवकों ने बंद करा दिया था शादी में डीजे, एक आरोपी गिरफ्तार

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि जनपद, प्रदेश और देश में सामाजिक विद्वेष और प्रतिस्पर्धा का माहौल नहीं बनना चाहिए। सभी को यह समझना चाहिए कि हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम आतंकवाद और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर खड़े हों।

मुज़फ्फरनगर में नरेंद्र पवार ने दी पुलिस को दी चेतावनी, हमारे कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई हुई तो फिर होगी जन आक्रोश रैली

उन्होंने कहा कि मर्यादा, अभिमान और संयम- इनका पालन हर व्यक्ति को करना चाहिए। किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी या अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल न करें। मैं एक जनप्रतिनिधि और मंत्री होने के नाते जिले के सभी वर्गों से संवाद कर रहा हूँ।”

मंत्री ने बताया कि उन्होंने नरेश टिकैत, राकेश टिकैत, जिला प्रशासन, राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों से भी इस विषय पर बात की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी से अपील की गई है कि वे अपनी भाषा और व्यवहार पर नियंत्रण रखें और किसी को भी अपमानित करने से बचें।

राज्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा हालात में समाज को तोड़ने वाली ताकतों के खिलाफ एकजुटता दिखाना समय की मांग है। उन्होंने कहा कि हमें ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए जिससे किसी की मर्यादा भंग हो। हमें एकजुट होकर आतंकवाद का विरोध करना चाहिए। यही समय की सबसे बड़ी ज़रूरत है।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय