मुज़फ्फरनगर। आर्य समाज रोड स्थित आर्य समाज मंदिर में पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए 28 निर्दोष हिंदुओं की तेहरवीं के अवसर पर संयुक्त हिंदू मोर्चा द्वारा हवन यज्ञ एवं शोक सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत में राकेश टिकैत की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टर के पास ले जाया गया
हवन के दौरान शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। तत्पश्चात आयोजित शोक सभा में वक्ताओं ने आतंकवाद की निंदा करते हुए भारत सरकार से हमले का बदला लेने की मांग की।
संयुक्त हिंदू मोर्चा के अध्यक्ष मनोज सैनी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, “पहलगाम में हमारे नागरिकों की हत्या के 13 दिन बीत चुके हैं। भारत सरकार को अब इन निर्दोष नागरिकों की मौत का बदला आतंकियों से लेना चाहिए।”
मुज़फ्फरनगर में गैर संप्रदाय के युवकों ने बंद करा दिया था शादी में डीजे, एक आरोपी गिरफ्तार
मनोज सैनी ने हाल ही में किसान नेता राकेश टिकैत के साथ हुई घटना पर भी टिप्पणी की और कहा कि, “जिस तरह जन आक्रोश यात्रा के दौरान टिकैत जी के साथ हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर आयोजकों ने खेद प्रकट कर दिया था, वह एक जिम्मेदार पहल थी। लेकिन किसान यूनियन के एक मंच से जिस तरह हिंदू संगठनों के खिलाफ ‘सर कलम’ करने जैसी धमकियाँ दी गईं, वह घोर आपत्तिजनक और अस्वीकार्य हैं।”
उन्होंने सांसद इकरा हसन पर भी निशाना साधा और कहा कि “कैराना से हिंदुओं का पलायन कराने वाली इकरा हसन जब हिंदू संगठनों को आतंकवादी कहती हैं, तो यह उनकी राष्ट्रविरोधी मानसिकता को दर्शाता है। हिंदू संगठन हमेशा राष्ट्रहित और समाज सेवा के लिए समर्पित हैं।” कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट अनूप सिंह राठी ने किया।
इस अवसर पर कृष्ण गोपाल मित्तल, संजय अरोड़ा, डॉ. योगेंद्र शर्मा, सुनील तायल, राधेश्याम विश्वकर्मा, नीरज शर्मा, वागेश अग्रवाल, सचिन सिंघल, पंकज भारद्वाज, मुकेश आर्य, लोकेश सैनी, अमरीश गोयल, प्रवीण जैन, संदीप पुंडीर, सुधीर खटीक, सचिन सिंघल, संजय, अर्चित आर्य, दिनेश बंसल, क्रांतिकारी शालू सैनी, सुभाष जैकी, राज सैनी, अखिलेश शर्मा, सचिन त्यागी, मोहित सोलंकी, राजेश कश्यप, राजबहादुर सिंह, हरीश पालीवाल, अखिलेश पूरी, मनोचा खंडेलवाल, जितेंद्र गोस्वामी, आशीष शर्मा, हरिंदर शर्मा, रुद्र गोस्वामी, अंकित बालिया आदि उपस्थित रहे।