मुजफ्फरनगर। पूर्व सांसद कादिर राणा मंगलवार को MP-MLA कोर्ट में पेश हुए। अदालत में उनकी पेशी एक पुराने मुकदमे से जुड़े गैर-जमानती वारंट के सिलसिले में हुई। सुनवाई के दौरान उनके अधिवक्ता ने कोर्ट से वारंट को रिकॉल (रद्द) करने की अपील की, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया।
मामला पुराना है, जिसमें कादिर राणा को अदालत में पेश होने का आदेश दिया गया था, लेकिन वे तय समय पर उपस्थित नहीं हो सके थे। इसी कारण गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था।