Monday, May 5, 2025

‘आतंकवादी मानसिकता वाला संगठन है करणी सेना’ – शिवपाल यादव

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन को धमकी मामले में करणी सेना की आलोचना करते हुए कहा कि अगर कोई संगठन खुलेआम राज्यसभा सदस्य को जान से मारने की धमकी देता है, तो वह आतंकवादी मानसिकता वाला संगठन कहा जाएगा। ऐसे संगठनों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन अफसोस कि भाजपा सरकार ऐसे तत्वों को संरक्षण दे रही है।

 

मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत में राकेश टिकैत की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टर के पास ले जाया गया

[irp cats=”24”]

 

अन्य मुद्दों पर बात करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि जातीय जनगणना सपा की पुरानी मांग है, जिससे दलित, पिछड़े और शोषित वर्गों को आरक्षण का लाभ मिलेगा। उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने दबाव में यह फैसला लिया, लेकिन वह जनता को धोखा देती है और संविधान में दिए गए अधिकारों को लागू नहीं करती। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पिछले दिनों हुए आतंकवादी हमले पर सपा नेता ने कहा कि सपा हमेशा आतंकवाद के खिलाफ रही है और देश का साथ देती है, लेकिन भाजपा ने इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। उन्होंने सवाल उठाया कि आतंकवादी देश में कैसे घुस आए, जबकि सरकार सुरक्षा के बड़े दावे करती है।

 

मुज़फ्फरनगर में नरेंद्र पवार ने दी पुलिस को दी चेतावनी, हमारे कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई हुई तो फिर होगी जन आक्रोश रैली

 

मदरसों पर कार्रवाई और बहराइच के कई सौ साल पुराने दरगाह मेले पर रोक को शिवपाल ने जनविरोधी बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा जनता के हित में कोई काम नहीं करती, केवल सत्ता में बने रहने के लिए देश को बर्बाद कर रही है। महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर सपा हमेशा आवाज उठाती है, लेकिन भाजपा इनसे ध्यान हटाने के लिए गलत मुद्दे उठाती है।

 

मुज़फ्फरनगर में किसान सम्मान पंचायत में उमड़ा जनसैलाब, टाउन हॉल में राष्ट्रगान के साथ हुआ समापन

 

जीएसटी और टैक्स वसूली को लेकर भी उन्होंने भाजपा पर जनता को लूटने का आरोप लगाया। पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बयान पर तंज कसते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि जब भाजपा के लोग ही यह कह रहे हैं, तो प्रमाण की जरूरत नहीं। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को भारत में वापस लाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सपा इसका समर्थन करती है, लेकिन भाजपा ने अपने वादे पूरे नहीं किए। आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए शिवपाल ने कहा कि जनता को अब ऐसी सरकार को हटा देना चाहिए, क्योंकि भाजपा के शासन में देश हर क्षेत्र में पीछे चला गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय